MI vs LSG: PSL को ठुकराकर IPL को चुनने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का दमदार डेब्यू, पहले मैच में बल्ले से दिखाया कमाल
कॉर्बिन बॉश (फोटो-IPL)
MI vs LSG: आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 216 रनों का टारगेट दिया. मुंबई के बल्लेबाजों ने शुरु से ही दमदार बल्लेबाजी की. लेकिन मुंबई के लिए पहला मैच खेल रहे गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
कॉर्बिन बॉश इस मैच में मुंबई के लिए 8वें नंबर पर उतरे. बॉश ने 10 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौंकों के साथ 20 रन की पारी खेली. इस पारी से मुंबई ने आसानी के 200 का आंकड़ा पार किया और लखनऊ को बड़ा टारगेट दिया. बता दें कि कॉर्बिन बॉश को पहले पाकिस्तान की क्रिकेट लीग PSL में ड्राफ्ट किया गया था. लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. फिर वे मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: MI vs LSG LIVE: लखनऊ के तीन विकेट गिरे, मार्श-बडोनी जमे, स्कोर 100 पार
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा