Rohit Sharma ने जहीर खान से कह दी यह बात, मुंबई इंडियंस से जोड़ रहे फैंस, वीडियो वायरल

रोहित शर्मा ने जहीर खान से कहा "जो जब करना था. मैंने बराबर किया. अब मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं है."
Rohit Sharma

जहीर खान के साथ रोहित शर्मा

MI vs LSG: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं. इस मैच से पहले मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित के साथ जहीर खान और ऋषभ पंत भी नजर आते हैं. इसमें रोहित को जब तक मैंने किया सब बराबार किया कहते हुए सुना जा सकता है.

यह वीडियों मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से पोस्ट किया गया था. इसमें रोहित शर्मा होम टीम के कोच जहीर खान के साथ बातचीत करते हुए सुना जा सकता है. इसमें रोहित कहते हैं, “जो जब करना था. मैंने बराबर किया. अब मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं है.” इस पर लोग अपनी तरह-तरह की राय दे रहे हैं. कई लोग दाबा कर रहे हैं रोहित टीम में खुश नहीं है. बता दें कि मुंबई को 5 बार आईपीएला का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित को पिछले सीजन से पहले कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी.

पिछले साल भी कही यह बात

रोहित शर्मा का एक ऐसा ही वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था. तब वे अभिषेक नायर से कह रहे थे कि मेरा तो यह लास्ट है. तब इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर दाबा किया था कि रोहित अगले साल टीम छोड़ देंगे. लेकिन इस साल के मैगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियस के रोहित को रिटेन करने के बाद सारी बातें खारिज हो गई.

खराब फॉर्म से झूज रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा इस साल आईपीएल में अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आए हैं. रोहित ने अब तक खेले 3 मैचों में केवल 21 रन बनाए हैं. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में तो रोहित अपना खाता भी नहीं खेल पाए थे. तीन में से केवल एक ही मैच में वे डबल डिजिट में पहुंच सके हैं.

यह भी पढ़ें: 300 रनों का दम भरने वाली हैदराबाद नहीं खेल पा रही 20 ओवर, लगाई हार की हैट्रिक, बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप

ज़रूर पढ़ें