“टीम में कन्फ्यूजन बहुत ज्यादा है”, कोलकाता टेस्ट में भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान

Mohammad Kaif: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम में कन्फ्यूजन है. खिलाड़ियों को नहीं पता की वे अगले मैच में खेले की नहीं.
Mohammad Kaif reacts after India’s Kolkata Test loss, says team has too much confusion

कोलकाता टेस्ट में भारत को मिली हार

Mohammad Kaif: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से करारी करारी हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका ने भारत में 15 साल बाद टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम में कन्फ्यूजन है. खिलाड़ियों को नहीं पता की वे अगले मैच में खेले की नहीं.

टीम में कन्फ्यूजन- कैफ

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव में टीम के माहौल पर बात करते हुए कहा, “सब डर के खेल रहे हैं. कोई खुल के नहीं खेल रहा है क्योंकि उनको पता है कभी बाहर हो सकते हैं. सरफराज खान की जगह पक्की नहीं है, सुदर्शन ने 87 लगाए. वो अगला टेस्ट मैच में नहीं खेलते. इस टीम में मुझे ऐसा लगता है कि कन्फ्यूजन बहुत ज्यादा है. प्लेयर्स को अपने खेल पर भरोसा कम हो गया है. थोड़ा सा इनसिक्योरिटी भी आ गई है. इनसिक्योरिटी आएगी और ऐसे पिच पे आप सामने टर्निंग ट्रैक पे खेलोगे तो भाई आप अच्छा नहीं खेल पाओगे.”

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट के बाद वनडे में भिड़ेंगी भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें, अय्यर की वापसी पर सस्पेंस, देखें संभावित टीम

टर्निंग ट्रैक पर फंसी टीम

मोहम्मद कैफ ने कोलकाता टेस्ट की पिच पर बात करते हुए कहा, “टर्निंग ट्रैक बनाकर विरोधी को फंसाने” वाली स्ट्रैटेजी अपनाई जा रही है, जबकि मौजूदा भारतीय बल्लेबाज उस तरह की पिचों पर खेलने की प्रैक्टिस और कॉन्फिडेंस दोनों खो चुके हैं. इसलिए उल्टा भारत खुद फंस रहा है.” बता दें भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में 30 रन से मैच गवा दिया. टीम का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिक नहीं सका. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 2 स्पिनर्स के साथ ही मैच जीत लिया.

ज़रूर पढ़ें