Travis Head को बोल्ड करने के बाद सिराज का दिखा आक्रामक अंदाज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी खोया आपा, Video
IND vs AUS: एडिलेड में खेले जा रहे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर के पीछे ट्रेविस हेड ने अहम रोल निभाया. हेड ने 141 गेंदों में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हेड भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं. WTC फाइनल हो या फिर ODI वर्ल्ड कप फ़ाइनल, दोनों मौकों पर भारत को जीत से दूर रखने वाले ट्रेविस हेड ही थे. भारत के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन एडिलेड टेस्ट में भी जारी रहा और उन्होंने ताबड़तोड़ 140 रन कूट दिये, लेकिन इस पारी के दौरान उनके और सिराज के बीच कई बार नोकझोंक देखने को मिली.
सिराज ने दिखाया अग्रेशन
ट्रेविस हेड जब शुरू में बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक़्त सिराज की गेन्दबाज़ी के आगे वो कई बार असहस दिखे थे. इस दौरान सिराज और हेड के बीच इशारों-इशारों में कई बार बातें हुईं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच उस वक्त नोकझोंक देखने को मिली जब सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82ओवर ओवर में सिराज की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर हेड रन नहीं बना पाए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने छक्का जड़ दिया, लेकिन चौथी गेंद पर सिराज ने हेड की गिल्लियां बिखेर दी. इसके बाद सिराज ने हेड को पवेलियन जाने का इशारा किया तो हेड भी कुछ कहते नजर आये.
हेड अक्सर भारतीय खिलाड़ियों को कमेंट करते रहते हैं लेकिन अबकी सिराज ने भी कुछ वैसा ही आक्रामक अंदाज दिखाया तो कंगारू बल्लेबाज को यह रास नहीं आया और पलटकर सिराज को कुछ कहते नजर आए. इस बीच दर्शक भी खूब मचाते रहे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 337 रन
एडिलेड में भारत को पहली पारी में 180 पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बना दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट गवाकर 337 रन बनाए. हेड ने 140 और लाबुशेन ने 64 रन की पारियां खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने निकाले. रेड्डी और अश्विन ने एक-एक विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद 157 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है.