Mohammed Siraj की गेंद की रफ्तार ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, क्या थी ये सबसे तेज गेंद?
Mohammed Siraj: एडिलेड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का नजारा बेहद खास रहा. यह पिंक बॉल से खेला जा रहा डे-नाइट टेस्ट मैच है, जिसमें 50,000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. हालांकि, पहले दिन मोहम्मद सिराज की एक गेंद ने सभी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई.
तकनीकी गड़बड़ी से रिकॉर्डतोड़ गेंद
पहले दिन मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ अपना आखिरी ओवर में एक तेज गेंद फेंकी, जिसकी गति स्पीडोमीटर पर 181.6 किमी/घंटा दर्ज हुई. जैसे ही यह आंकड़ा स्क्रीन पर आया, फैंस के बीच हलचल मच गई. यह गति पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के 2003 विश्व कप में बनाए 161.3 किमी/घंटा के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली थी.
हालांकि, जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि यह तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा था. गड़बड़ी को सुधार लिया गया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे. कुछ फैंस ने इसे सच मानते हुए सिराज को रिकॉर्डधारी घोषित कर दिया, जबकि अन्य ने इस पर मजेदार मीम्स बनाए.
यह भी पढ़ें: Travis Head को बोल्ड करने के बाद सिराज का दिखा आक्रामक अंदाज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी खोया आपा, Video
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
सिराज की इस “तेज गेंद” को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब मजाक बनाया. कुछ ने सिराज की तुलना सुपरहीरो से की, तो कुछ ने इसे भारत के तेज गेंदबाजों के लिए गर्व का पल बताया. हालांकि, बाद में सच सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि यह केवल एक तकनीकी गलती थी.