Mohmmad Shami के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना, बोले- शरीयत में यह गुनाह, अल्लाह को देना होगा जवाब
मोहम्मद शमी
Mohmmad Shami: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 विकेट झटके थे. शमी ने इस मैच के दौरान रोजा नहीं रखा था. शमी के मैच के दौरान हाइड्रेशन ड्रिंक पीने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर लोग अपनी अलग-अगल राय दे रहे हैं. इस पर एक मौलाना ने कहा कि शमी शरीयत की नजर में अपराधी हैं.
#WATCH | बरेली, उत्तर प्रदेश: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "…अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोज़ा (उपवास)…अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोज़ा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है…भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने… pic.twitter.com/8toiU8zeD2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
‘शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं’
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “…अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोज़ा…अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोज़ा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है…भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया. लोग उन्हें देख रहे थे. अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं. ऐसी हालत में उन्होंने रोज़ा नहीं रखा और पानी भी पी लिया…इससे लोगों में गलत संदेश जाता है. रोज़ा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं. उन्हें खुदा को जवाब देना होगा.”
‘रोज़ा न रखने का विकल्प है’
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर कहा कि वे यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में उनके पास रोजा न रखने का विक्लप है. उन्होंने कहा, “अल्लाह ने कुरान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यदि कोई व्यक्ति यात्रा पर है या उसकी तबीयत ठीक नहीं है, तो उसके पास रोज़ा न रखने का विकल्प है. मोहम्मद शमी के मामले में, वह दौरे पर हैं, इसलिए उनके पास रोज़ा न रखने का विकल्प है. किसी को भी उन पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है…”