IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, घातक गेंदबाजी से पलट दी बाजी

टीम इंडिया के लिए इस मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हीरो रहे. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 9 विकेट निकाले और प्लेयर ऑप द मैच चुने गए.
mohmmad Siraj

मोहम्मद सिराज

IND vs ENG:  लंडन के ओवल में खेले जा रहे एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट में भारत ने दमदार जीत हासिल की है. भारत में मेजबानों को 6 रन से मात दे दी है. इस जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हो गई है. टीम इंडिया के लिए इस मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हीरो रहे. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 9 विकेट निकाले और प्लेयर ऑप द मैच चुने गए.

इस पूरी सीरीज में भी सिराज ने प्रभावित किया है. उन्होंने सभी 5 मैचों में टीम का साथ दिया और 23 विकेट के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वर्क लोड मेनेजमेंट के चलते जसप्रीत बूमराह के बाहर होने के बाद सिराज ने गेंदबाजी का दमदार नेतृत्व किया और जिम्मेदारी के साथ गेंदबाजी की.

https://twitter.com/BCCI/status/1952322768986640776

SENA टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक M.O.M

5 – सचिन तेंदुलकर
4 – राहुल द्रविड़
3 – कपिल देव
3 – रवि शास्त्री
2 – मोहम्मद सिराज*

भारत ने दर्ज की 6 रन से जीत

भारत ने इंग्लैंड को यशस्वी जायसवाल के शतक और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के दम पर 374 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड को रूट और ब्रूक के शतकों ने जीत के करीब तो पहुंचा दिया. लेकिन दूसरे बल्लेबाजी उनकी कोशिश को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए. अंत में टीम को 6 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत के मोहम्मद सिराज ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, 6 रनों से इंग्लैंड को हराया, सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हुए मेजबान

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू

ज़रूर पढ़ें