फ्लाइट लेट हुई तो भड़के मोहम्मद सिराज, Air India पर फूटा तेज गेंदबाज का गुस्सा

Mohmmad Siraj: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद सिराज घर लौट रहे थे. लेकिन उनकी फ्लाइट में घंटों की देरी हुई और एयरलाइन की ओर से कोई जानकारी न मिलने से सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की.
Mohmmad Siraj

मोहम्मद सिराज

Mohmmad Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाल ही में गुवाहाटी एयरपोर्ट पर खराब अनुभव से गुजरना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद सिराज घर लौट रहे थे. लेकिन उनकी फ्लाइट में घंटों की देरी हुई और एयरलाइन की ओर से कोई जानकारी न मिलने से सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की.

सिराज ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद सिराज गुवाहाटी से अपने घर हैदराबाद लौट रहे थे. उन्होंने अपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX 2884) में हुई देरी को लेकर एक्स पर पोस्ट कर गुस्सा निकाला. सिराज ने अपने पोस्ट में बताया कि गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए उनकी फ्लाइट शाम 7:25 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन एयरलाइन की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई.

सिराज ने लिखा, “यह वाकई बहुत निराशाजनक है और हर यात्री यही मूलभूत जानकारी पूछता है. उड़ान 4 घंटे देरी से है और अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है, जिससे हम फंस गए हैं. एयरलाइन का सबसे बुरा अनुभव. मैं सचमुच किसी को भी यह फ्लाइट लेने की सलाह नहीं दूंगा अगर वे कोई स्टैंड नहीं ले सकते.”

एयर इंडिया ने मांगी माफी

मोहम्मद सिराज के इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उनसे असुविधा के लिए माफी मांगी. एयरलाइन ने बताया कि उनकी यह फ्लाइट “अप्रत्याशित परिचालन कारणों” की वजह से रद्द कर दी गई थी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि एयरपोर्ट पर उनकी टीम सभी यात्रियों की आवश्यक व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से सहायता कर रही है.

एयरलाइन ने सिराद की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “हम समझ सकते हैं कि यह स्थिति कितनी कठिन है, और हम वास्तव में आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं. कृपया आश्वस्त रहें, हम लगातार अपडेट और सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे.”

यह भी पढ़ें: ‘एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे’, होम सीरीज हारने के बाद उठ रहे सवालों के बीच Shubman Gill का रिएक्शन

ज़रूर पढ़ें