पाकिस्तानी मोहसिन नकवी ने टेके घुटने, UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंपी एशिया कप की ट्रॉफी- रिपोर्ट्स

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई के सामने घुटने टेक दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है.
Mohsin Naqvi hands over Asia Cup trophy UAE board BCCI impeachment threat

मोहसिन नकवी

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई के सामने घुटने टेक दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है. बता दें कि एशिया कप फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. टीम इंडिया के इस कदम के बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ले गए थे.

बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रुख

बीसीसीआई ने इस मामले में सख्ती अपनाते हुए एसीसी की वार्षिक बैठक में बवाल मचा दिया. बीसीसीआई की ओर से मीटिंग में शामिल हुए राजिव शुक्ला ने साफ कर दिया कि ट्रॉफी जल्द से जल्द सौंपी दी जानी चाहिए. इसके बाद मोहसिन नकवी ने भारत से मांफी मांगी और अफसोस जताते हुए कहा कि फाइनल में जो हुए नहीं होना चाहिए था. एशिया कप की ट्रॉफी अब यूएई बोर्ड को सौंप गई है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि यूएई बोर्ड से टीम इंडिया को ट्रॉफी कैसे मिलेगी.

भारत ने कर दिया था इंकार

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. नकवी लंबे समय तक स्टेज पर टीम का इंतजार करते रहे. लेकिन भारतीय टीम नहीं आई. जिसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर चले गए थे. फिर भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही एशिया कप जीतने का जश्न मनाया था.

यह भी पढ़ें: “ट्रॉफी किसी की बपौती नहीं, वापस करो”, ACC एजीएम में राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ा

ज़रूर पढ़ें