ऋषभ पंत की बहन की शादी में MS Dhoni ने लूटी महफिल, ऐसा किया डांस की Viral होगा Video
एमएस धोनी
MS Dhoni: 22 मार्च से IPL का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया. इसके बाद सभी खिलाडियों की घर वापसी होगी. इसी बीच ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के फंक्शन चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलकर लौटे उनके भाई पंत मंगलवार की सुबह मसूरी पहुंचे थे.
मंगलवार को ऋषभ पंत की बहन के संगीत समाहरो भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर MS Dhoni अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे. इस दौरान MS Dhoni ने जमकर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पंत की बहन की संगीत के फंक्शन में सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे. मंगलवार को मेहंदी और संगीत की रस्में निभाई गई. जिसमें एमएस धोनी के डांस ने पूरी महफिल लूट ली. धोनी के डंके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस फंक्शन में पहुंचे धोनी ने काले रंग का डिजाइनर कुर्ता पहना हुआ था. रैना ने भी काले रंग का कुरता पहना हुआ था. धोनी की पत्नी साक्षी चमकीली ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. मेहंदी रस्म में धोनी ने ऋषभ पंत, सुरेश रैना और दोस्तों के साथ गोला बनाकर जमकर डांस किया.
Viral हुआ धोनी का Dance Video
मंगलवार देर शाम हुए इस फंक्शन में धोनी ने जमकाम दोस्तों के साथ डांस किया. इस डांस का विद्ये सोशल मीडिया पर जैसे आया यह वायरल हो गया. वीडियो में धोनी, पंत, रैना और उनके कुछ दोस्त ‘दमा दम मस्त मस्त कलंदर’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी के एक होटल में हो रही है. धोनी कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरकर कार से यहां पहुंचे थे. उन्हें देखने एयरपोर्ट पर भी काफी संख्या में फैंस पहुंचे थे. आज यानी 12 मार्च को साक्षी पंत की शादी है.
यह भी पढ़ें: LIVE: पाकिस्तानी सेना का दावा, हाईजैक ट्रेन से 104 बंधकों को छुड़ाया, 16 विद्रोहियों को मार गिराया
आईपीएल की तैयारियों में जुटेंगे Dhoni
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. धोनी हर बार की तरह इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. वह शादी समारोह से लौटने के बाद धोनी सीएसके कैंप में जुड़ेंगे. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ 23 मार्च को है.