CSK vs KKR: 684 दिनों बाद आईपीएल में कप्तानी करने उतरे ‘कैप्टन कूल’, केकेआर के खिलाफ संभाली कमान
एमएस धोनी (फोटो-IPL)
CSK vs KKR: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दिग्गज कप्तान एमएस धोनी सीएसके की कमान संभालेंगे. केकेआर के खिलाफ मैच से एक दिन पहले सीएसके के हेड कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने ऐलान किया कि रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी टीम की कमान अन्कैप्ड खिलाड़ी धोनी टीम की कमान संभालेंगे.
684 दिन के बाद नजर आएंगे कप्तान धोनी
धोनी इस मैच में 684 दिन बाद कप्तानी करते नजर आएंगे. उन्होंने पिछले साल आईपीएल की शुरुआत से पहले रुतुराज को टीम की कमान सौंप दी थी. धोनी आज के मैच से पहले साल 2023 के आईपीएल फाइनल में टीम की कप्तानी संभाली थी. इस मैच में जीत के साथ चेन्नई ने अपनी 5वां आईपीएल खिताब जीता था. धोनी ने चेन्नई को अपनी कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनाया है.
पहले अनकैप्ड कप्तान बने धोनी
एमएस धोनी को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रुपये में रिटेन किया था. वे आईपीएल में कप्तानी करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. जिसके चलते वे इस साल अनकैप्ड कैटिगरी में रिटेन किया गया था.
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेपॉक में जब धोनी से मिले ब्रावो, थाला ने अपने पुराने साथी को बता दिया ‘गद्दार’, वीडिया वायरल