बैसाखी पर खड़े हुए राहुल द्रविड़ को देख दौड़े चले आए MS Dhoni, लिया इंजरी अपडेट, Video
एमएस धोनी और राहुल द्रविड़
MS Dhoni: रविवार, 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने CSK को पछाड़ जीत अपने नाम की. IPL 2025 में लगातार दूसरी MS Dhoni की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भी धोनी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. मैच खत्म होने के बाद धोनी का राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मिलने जाना चर्चा का विषय बन गया है.
हारकर भी जीता दिल
बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 रनों के करीबी अंतर से हराया. इस बीच राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हैं. राहुल द्रविड़ को यह चोट बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान आई थी. IPL 2025 के मैचों के दौरान उनकी व्हीलचेयर और बैसाखी के सहारे चलने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे. राहुल मैदान की ओर बैसाखी के सहारे आगे बढ़ रहे थे. तभी धोनी उनसे उनका हाल जाने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने कुछ देर बात की. इसके बाद धोनी की टीम के अन्य खिलाड़ी भी क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे. सभी ने राहुल से हाथ भी मिलाया. धोनी की दरियादिली का यह वीडियो इंटरनेट पर अब खूब वायरल हो रहा है.
लगातार फ्लॉप हुए धोनी
कल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था. ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की पारी खेल चेन्नई को जीत के करीब ले जाने का भरसक प्रयास किया. धोनी तब बैटिंग करने आए, जब चेन्नई टीम को 54 रनों की जरूरत थी और गेंदें भी ज्यादा नहीं बची थीं. मगर धोनी को ऐसे ही क्षणों के लिए जाना जाता है. वो अपने करियर में नियमित रूप से दमदार अंदाज में मैचों को फिनिश करते रहे हैं. मगर इस बार थाला 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. नतीजन CSK को 6 रनों से करीबी अंतर की हार झेलनी पड़ी.
वहीं, अगर बात करें IPL 2025 में RR के तीन मैचों की तो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग ने की है. पराग के अंडर राजस्थान अपने पहले दोनों मैच हार चुकी थी, लेकिन चेन्नई को हराकर रियान पराग ने बतौर कप्तान आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.