WPL 2026: क्रिस्टन बीम्स की हुई मुंबई इंडियंस में एंट्री, चौथे सीजन से पहले गेंदबाजी को मिली मजबूती
WPL 2026
WPL 2026: मुंबई इंडियंस अपनी बेहतरीन मैनेजमेंट और वर्ल्ड क्लास कोचिंग स्टाफ के लिए जानी जाती है. अब मुंबई ने चौथे सीजन से पहले बड़ा ऐलान किया है. 9 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले WPL के चौथे सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिस्टन बीम्स को साथ जोड़ा है. टीम के इस ऐलान ने विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
कौन हैं क्रिस्टन बीम्स?
क्रिस्टन बीम्स ऑस्ट्रेलिया की एक बेहद अनुभवी और सफल लेग स्पिनर रही हैं. उनके आने से टीम की स्पिन गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं. वे 2017 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. संन्यास के बाद, बीम्स ने कोचिंग में भी अपनी धाक जमाई है. वे विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) और इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में कोचिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा, वे ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टीम की भी हेड कोच रह चुकी हैं.
स्पिनर्स को मिलेगा फायदा
मुंबई इंडियंस के पास अमेलिया केर और साइका इशाक जैसी शानदार स्पिनर्स हैं. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाती है. बीम्स इन खिलाड़ियों को अपनी तकनीक और वैरिएशन सुधारने में मदद करेगी, जो टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में कारगर साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: हरभजन सिंह ने चुनी वर्ल्ड कप की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, कप्तान सूर्या को दी बड़ी सलाह
WPL 2026 के लिए मुंबई टीम
नैट साइवर-ब्रंट (3.5 करोड़ रिटेन), हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़ रिटेन), हेले मैथ्यूज (1.75 करोड़ रिटेन), अमनजोत कौर (1 करोड़ रिटेन), जी कमलिनी (50 लाख रिटेन), अमेलिया केर (3 करोड़), शबनीम इस्माइल (60 लाख), संस्कृति गुप्ता (20 लाख), सजीवन सजना (75 लाख), राहिला फिरदौस (10 लाख), निकोला कैरी (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), त्रिवेणी वशिष्ठ (20 लाख), नल्ला रेड्डी (10 लाख), सैका इशाक (30 लाख), मिल्ली इलिंगवर्थ (10 लाख).