“अब BCCI से नहीं होगी बात”, टी20 वर्ल्ड कप विवाद के बीच पाक के नक्शे कदम पर बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
Bangladesh Cricket Team: अगले महीने शुरु होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से साफ इनकार कर दिया है. हाल ही में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद पूरे बांग्लादेश में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
श्रीलंका में मैच शिफ्ट करने की मांग
बीसीबी ने इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक पत्र लिखकर मांग की है कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट किया जाए. बोर्ड का कहना है कि फिलहाल भारतीय जमीन पर टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं लग रहा है.
‘हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे’ – बीसीबी अध्यक्ष
बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने मीडिया से बातचीत में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “हमने बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ इस मामले पर लंबी बातचीत की है. मौजूदा हालात को देखते हुए हम अपनी टीम को भारत भेजने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसी वजह से हमने आईसीसी को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है.”इस्लाम ने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि यह आईसीसी का टूर्नामेंट है, इसलिए वे अब भारतीय बोर्ड (BCCI) की जगह सीधे आईसीसी से बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें: गब्बर के घर फिर बजेगी शहनाई! शिखर धवन इस आयरिश मॉडल संग लेंगे सात फेरे
मुस्तफिजुर के बैन से शुरु हुआ विवाद
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बीसीबी ने पहले अगले महीने होने वाले टी2- वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार कर दिया था. इसके बाद बांग्लादेशी सरकार ने देश में आईपीएल के टैलीकास्ट पर पूरी तरह बैन लगा दिया है.