आईपीएल से निकाले जाने के बाद अब PSL में खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, बांग्लादेशी खिलाड़ी पर पाक हुआ मेहरबान
मुस्तफिजुर रहमान
Mustafizur Rahman: मशहूर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 के लिए अपना नाम रजिस्टर करा लिया है. यह कदम तब उठाया गया है जब हाल ही में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें आईपीएल 2026 के स्क्वाड से बाहर कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई और बीसीबी के बीच विवाद बढ़ गया.
9.2 करोड़ का नुकसान
अब मुस्तफिजुर ने पीएसएल के 11वें सीजन के लिए ड्राफ्ट में अपना नाम दिया है. यह उनके लिए आर्थिक रूप से एक बड़ा झटका है. पीएसएल में खिलाड़ियों को अधिकतम 1.2 से 3 करोड़ रुपये के बीच ही मिलते हैं. यानी उन्हें आईपीएल के मुकाबले केवल एक-तिहाई कमाई से ही काम चलाना होगा. इसके साथ ही रहमान पाकिस्तान सुपर लीग में 8 साल बाद वापसी करेंगे. इससे पहले वे लाहौर कलेंदर्स का हिस्सा रह चुके हैं.
🚨 Mustafizur Rahman set to play in PSL later this year pic.twitter.com/uPj4RU0MHd
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 7, 2026
केकेआर ने किया बाहर
मुस्तफिजुर रहमान को दिसंबर में हुई आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था. इसके बाद से टीम और खिलाड़ी का भारत में लगातार विरोध हुआ. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ ODI Series: पिछले दौरे पर न्यूजीलैंड को मिली थी एकतरफा हार, क्या इस बार भी भारतीय टीम बरकरार रखेगी दबदबा?
वर्ल्ड कप के लिए आना होगा भारत
बीसीसीआई के निर्देश पर रहमान तो आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बीसीबी ने आईसीसी को वर्ल्ड कप में शामिल न होने की धमकी दी थी. अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इंकार कर दिया था. लेकिन आईसीसी ने उनकी इस मांग को खारिज करते हुए भारत आकर वर्ल्ड कप में शामिल होने का आदेश दिया है.