‘तो आप और क्या कर सकते हैं?’, KKR से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान(File Photo)
Mustafizur Rahman Reaction: आईपीएएल(IPL) 2026 से पहले केकेआर(KKR) ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसक हमले बढ़े हैं. ऐसे में देश में बांग्लादेश के खिलाफ काफी विरोध हो रहा था. ऐसे में बीसीसीआई ने केकेआर को रिलीज करने को लेकर निर्देश जारी किया था. बीसीसीआई के निर्देश के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया. वहीं आईपीएएल से बाहर होने पर मुस्तफिजुर रहमान का पहला रिएक्शन आया है.
‘…तो आप और क्या कर सकते हैं’
केकेआर से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने प्रतिक्रिया दी है. मुस्तफिजुर ने बांग्लादेशी मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अगर आपको टीम से ही बाहर कर दिया जाए, तो आप और क्या कर सकते हैं.’
केकेआर ने आपीएएल 2026 के लिए मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ 20 लाख में खरीदा था. लेकिन विवाद के बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया.
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के बाद भारत में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा काफी बढ़ गया है. अधिकतर लोगों ने मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने का समर्थन किया है. हालांकि कुछ लोग बांग्लादेशी खिलाड़ी के पक्ष में भी खड़े नजर आए हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई ने निंदनीय तरीके से मुस्तफिजुर रहमान को गलत तरीक से खेल से बाहर कर दिया है. अगर यह बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास या सौम्य सरकार होता तब क्या करते? हम किसको सजा दे रहे हैं. एक देश को, एक व्यक्ति को या एक धर्म को…खेल का राजनीतिकरण हमको कहां ले जाएगा.’
राजनीति से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने मुस्तफिजुर रहमान के बाहर निकाले जाने पर प्रतिक्रिया दी है. धार्मिक गुरुओं ने भी इस पर अपनी राय रखी है. जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है.