नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की भिड़ंत के लिए इंतजार बढ़ा, डायमंड लीग में नहीं शामिल होगा पाकिस्तानी खिलाड़ी

16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग में दोनों खिलाड़ियों की अगली भिड़ंत होनी थी. लेकिन ताजा एंट्री लिस्ट में न तो नीरज का नाम है और न ही अरशद का. अगर यह मुकाबला होता, तो पेरिस ओलंपिक के बाद उनकी पहली टक्कर होती.
Neeraj Chopra and Arshad Nadeem

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

Neeraj Chopra: भारत और पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच होने वाला मुकाबला टल गया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था—जहां पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का जबरदस्त थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता था.

16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग में दोनों खिलाड़ियों की अगली भिड़ंत होनी थी. लेकिन ताजा एंट्री लिस्ट में न तो नीरज का नाम है और न ही अरशद का. अगर यह मुकाबला होता, तो पेरिस ओलंपिक के बाद उनकी पहली टक्कर होती.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया था ऐलान

इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स ने जुलाई में घोषणा की थी कि नीरज और अरशद सिलेसिया डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे. अरशद के बेंगलुरु में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की उम्मीद थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण वे शामिल नहीं हो पाए. इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने खिताब जीता.

अरशद के कोच ने बताई वजह

अरशद नदीम की मौजूदा स्थिति पर उनके कोच सलमान बट ने बताया कि पिछले महीने लंदन में उनकी पिंडली की सर्जरी हुई है, जो उन्हें लंबे समय से परेशान कर रही थी. अब वे सितंबर में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का अगला रोमांचक मुकाबला सितंबर में टोक्यो में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देखने को मिलेगा

यह भी पढ़ें: ना विराट कोहली, ना स्टीव स्मिथ…पोंटिंग की ऑलटाइम 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट से कई दिग्गज बाहर

ज़रूर पढ़ें