ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra बने लेफ्टिनेंट कर्नल, टेरिटोरियल आर्मी में अन्य दिग्गज खिलाड़ियों संग शामिल

ओलंपिक में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को टेरिटेरियल आर्मी ने बड़ा सम्मान दिया है. चोपड़ा को टेरिटेरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया है.
Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: ओलंपिक में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को टेरिटेरियल आर्मी ने बड़ा सम्मान दिया है. चोपड़ा को टेरिटेरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया है. यह रेंक देश के लिए नीरज की उपलब्धियों का सम्मान है. नीरज ने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करते हुए 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते हैं. नीरज के अलावा शूटर अभिनव बिंद्रा भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं.

नीरज को मिलेगा सैलरी और दूसरी सुविधाएं

नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी की लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक की वर्दी पहनने का अधिकार मिलेगा. मानद रैंक के तहत नीरज को सेना के विशेष आयोजनों, जैसे परेड, समारोह, और राष्ट्रीय उत्सवों (जैसे गणतंत्र दिवस या सेना दिवस) में आमंत्रित किया जा सकता है.टेरिटोरियल आर्मी के ऑफिसर्स को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) की सुविधा मिलती है. नीरज को भी यह लाभ मिलने की संभावना है.

सेना के ऑफिसर्स को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं, और मानद रैंक वाले व्यक्तियों को भी कुछ हद तक यह लाभ मिल सकता है. यदि नीरज को कभी सेना के किसी आयोजन, ट्रेनिंग, या ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें टेरिटोरियल आर्मी के नियमों के तहत यात्रा अलाउंस (Travel Allowance) और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं.

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा को अगर भारत का सबसे सफल ट्रेक एंड फील्ड एथलीट कहा जाए, तो यह गलत नहीं होगी. नीरज ने 2021 टोक्यो ओलंपिक में ऐकिहासिक गोल्ड मेडल जीता था. वे 87.58 मीटर के थ्रो के साथ ट्रेक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने गए. इसके बाद नीरज ने शानदार फॉर्म को बरकार रखते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा के पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा रहे हैं. एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और अभिनव बिंद्रा भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: “टीम को निश्चित रूप से नुकसान होगा” विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर आया योगराज सिंह का रिएक्शन

ज़रूर पढ़ें