वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे Neeraj Chopra, अरशद नदीम से हो सकती है भिड़ंत
नीरज चोपड़ा
Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह चैंपियनशिप जापान की राजधानी टोक्यो में खेली जा रही है. नीरज चोपड़ा ने क्वालीफाइंग राउंड में दमदार प्रदर्शन करते हुए, सभी का ध्यान खींचा है. नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में नीरज की टक्कर पाकिस्तान के अरशद नदीम से हो सकती है.
पहले प्रयास में किया क्वालीफाई
नीरज चोपड़ा के लिए जेवलिन थ्रो इवेंट में फाइनल तक पहुंचने के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 84.50 मीटर तय था. लेकिन नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में इसे पार कर लिया और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. उन्हें बाकी थ्रो करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी. वे क्वालीफिकेशन ग्रुप ए का हिस्सा थे और सबसे पहले मैदान में उतरकर शानदार शुरुआत की.
फाइनल में नीरज का सामना पाकिस्तान के अरशद नदीम से हो सकता है. जो मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. अब टोक्यो में होने वाले इस फाइनल में नीरज के पास अरशद से बदला लेने और अपना दबदबा कायम करने का सुनहरा मौका होगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में बुमराह को मिल सकता है आराम, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
डिफेंडिंग चैंपियंन हैं नीरज
नीरज चोपड़ा इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन भी है. उन्होंने 2023 में इस प्रतियोगिता में 88.17 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दूसरा और याकूब वालेस ने तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद जब नीरज ने एक बार फिर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. लेकिन उन पर अपने खिताब को बचाने का दबाव होगा.