New GST Rates: सरकार ने IPL पर लगाया 40% जीएसटी, अब मैच का टिकट खरीदना पड़ जाएगा महंगा
आईपीएल पर लगेगी 40% जीएसटी
New GST Rate: जीएसटी काउंसिल ने अपनी 56वीं बैठक में वाहनों पर लागू जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. सरकार ने जीएसटी में कई बड़े बदलाव किए हैं. जिसका आम जन पर सीधा असर पड़ेगा. इस संसोधन में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल को 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में डाल दिया है. इसका सीधा असर टिकट की कीमतों पर पड़ेगा. इससे पहले आईपीएल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाई जाती थी.
आईपीएल पर लगेगी 40 प्रतिशत जीएसटी
सरकार के इस ऐलान का सीधा असर देश के हजारों क्रिकेट फैंस पर पड़ेगा. आईपीएल को सरकार ने लक्जरी एक्टिविटी मानकार टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. अब लीग के 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने के बाद टिकटों की कीमत में बढ़त देखने को मिलेगी. मान लिजिए एक 1000 रुपये के टिकट के लिए आपको 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1280 रुपये चुकाने होते थे.
वहीं, अब 40 प्रतिशत जीएसटी के बाद यही टिकट आपको 1400 रुपये का पड़ेगा. जो क्रिकेट प्रमियों की जेब पर सीधा अयर डालेगा. इसी आधार पर सभी कीमतों के टिकट पर असर देखने को मिलेगा. इसका सीधा असर देश में दूसरी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग प्रो कबड्डी पर होगा. इस लीग के टिकट भी महंगे होते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के बाद शिखर धवन भी लपेटे में, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने ‘गब्बर’ को पूछताछ के लिए बुलाया
सरकार ने खत्म किए कुछ स्लैब
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी स्लैब कम करने का ऐलान किया था. जीएसटी काउंसिल ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए 28% और 12% को सरकार ने हटा दिया है. इससे पहले 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब थे. लेकिन अब 5% और 18% के दो स्लैब के तहत ही सभी सर्विस पर टैक्स लगाया जाएगा. इसके साथ लक्जरी आइटम वाला 40% का एक और स्लैब है, जो प्रीमियम प्रोड्कट्स और सर्विस पर लागु होगा. इसी स्लैब में अब आईपीएल को भी शामिल कर दिया गया है.