IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर न्यूजीलैंड, दूसरे दिन बनाई 134 रनों की बढ़त

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कीवी टीम ने 134 की बढ़त बना ली है.
Bangluru Test

बेंगलुरु टेस्ट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कीवी टीम ने 134 रनों की बढ़त बना ली है. पहला दिन पूरी तरह बारिश में धुलने के बाद, दूसरे दिन टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 46 के शर्मनाक स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. भारत के 5 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

वहीं जबाव में उतरी न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गवाकर 180 रन बनाए. न्यूजीलैंड के ओपनर डेव्हन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 105 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. कॉनवे अपने शतक से चूक गए और ये कॉनवे के टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक है. अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हो गए. कप्तान लैथम ने 14 और विल यंग ने 33 रनों की पारी खेली. रचिन रविन्द्र 22 और डैरिल मिचेल 14 रनों पर नाबाद है. गेंदबाजी में अश्विन, जडेजा और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे और तीनों विकेट स्पिनर्स को मिले. बुमराह और सिराज का आज खाता नहीं खुला.

बने ये रिकॉर्ड

इस मैच में खाता न खोल पाने वाले विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली इस मैच में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने अब तक भारत के लिए 536 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसी मैच में कोहली ने दिग्गज कप्तान एम एस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया. धोनी ने भारत के लिए 535 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (664) के नाम है.

भारत ने इस मैच में अब तक का अपना तीसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया. टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर 2020 के एडिलेड टेस्ट में दर्ज किया था. तब भारतीय टीम 36 के छोटे से टोटल पर सिमट कर रह गई थी. ये घर में खेलते हुए भारत का अब तक सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 75 पर आउट हुई थी.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया पस्त, 46 रनों पर हुई ढेर, 5 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला

भारत में सबसे कम स्कोर (टेस्ट क्रिकेट)
46 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
62 – न्यूजीलैंड बनाम भारत, मुंबई, 2021
75 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987
76 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008
79 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, नागपुर, 2015

टेस्ट मैचों में भारत का न्यूनतम स्कोर
36 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
42 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
58 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
58 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952

ज़रूर पढ़ें