न्यूज़ीलैंड के पीएम ने गली क्रिकेट में आजमाया हाथ, कपिल देव बने अंपायर, रोस टेलर भी बल्ला थामे आए नज़र

न्यूजीलैंड पीएम ने टेलर और कपिल देव के साथ खेला क्रिकेट
Christopher Luxon: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन फिलहाल भारत का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान आज उन्होंने दिल्ली में बच्चों के साथ गली क्रिकेट में हाथ आजमाया. उनके साथ इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और पूर्व कीवी खिलाड़ी रोस टेलर खेलते नजर आए. कीवी पीएम ने मैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “न्यूजीलैंड और भारत को क्रिकेट के प्रति हमारे साझा प्रेम से अधिक कोई चीज एकजुट नहीं करती.”
पीएम लक्सन आज सुबह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और रोस टेलर के साथ गली क्रिकेट खेलने पहुंचे. करंट टीवी टीम के ऑलराउंडर एजाज पटेल भी खेलने पहुंचे थे. रोस टेलर और एजाज पटेल एक टीम में हुए और पीएम लक्सन और कपिल देव दूसरी टीम में शामिल हुए. पीएम लक्सन की टीम में उनके खेल मंत्री भी शामिल थे. पीएम ने मैच के बाद कही कि ये मैच उनके भारत दौरे का हाईलाइट है.
पीएम से मुलाकात पर कही ये बात
न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने हाल ही में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मामलों पर गहरी बातचीत की. इसके बाद पीएम लक्सन ने मीडिया से बात करते हुए अपनी इस मुलाकात पर मजाकिया अंदाज में कहा थी कि शुक्र है पीएम मोदी ने हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर बात नहीं की. उन्होंने आगे कहा मैनें भी पीएम मोदी से टेस्ट में हमें मिली जी पर कुछ नहीं कहा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हरा दिया था. लक्सन इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी.
यह भी पढ़ें: साइफर्ट ने शाहीन अफरीदी को धोया, एक ही ओवर में जड़े 4 छक्के, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ये कैसा प्रीमियम फास्ट बॉलर?