IND vs ENG: इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत पर नीतीश रेड्डी ने फेरा पानी, एक ही ओवर में झटके दो विकेट

ओपनर्स ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में 2 विकेट के साथ इस शुरुआत पर पानी फेर दिया.
Nitish Reddy

नीतीश रेड्डी

IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर्स ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में 2 विकेट के साथ इस शुरुआत पर पानी फेर दिया.

एक ओवर में किए दो शिकार

चैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दिलाई. पहले दिन का लगभग एक घंटे का खेल हो चुका था. फिर कप्तान गिल ने 14वें ओवर में गेंद नीतीश कुमार रेड्डी को थमा दी. इसके नीतीश ने पहली ही गेंद पर डकेट को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर चैक क्रॉली को भी आउट कर इंडिया की शुरुआत करा दी. पहले दिन लंट तक इंग्लैंड ने 2 विकेट गवाकर 83 रन बना लिए हैं. रूट (24) और पोप (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test LIVE: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

ज़रूर पढ़ें