Champions Trophy 2025: भारतीय खिलाड़ियों को मिली छूट! अब चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान परिवार को साथ ले जाने की मिली इजाजत
भारतीय क्रिकेट टीम
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में अब बस एक दिन का समय बच हुआ है. पहला मैच कल 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ मुकाबले से करेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुश-खबरी आई है. अब खिलाड़ियों के परिवारों को टीम के साथ जाने की अनुमती मिल गई है.
बीसीसीआई ने बदला था नियम?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए नए नियम लागू किए थे. जिनके तहत अब किसी भी विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार उनके साथ टूर पर नहीं जा सकत थे. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने इस रूल में रियायत दी है. अब चैंपिसंय ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ी एक मैच के लिए अपने परिवार को बुला सकते हैं.
कब और कहां देखें मैच?
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ मैच 20 फरवरी को भारतीय समयअनुसार दोपहर 1 बजे से शुरु होगा. टीवी पर देखने के लिए स्टार स्पोर्टस और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. वहीं मैच जीयो हॉट्स्टार पर स्ट्रीम होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Schedule: 22 मार्च को RCB-KKR के मुकाबले से होगा आईपीएल का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई