पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ग्रह-नक्षत्र सही नहीं; हेलमेट के बीच इमाम के जबड़े में लगी गेंद, बॉल डिलवरी से पहले बिजली भी कट गई
इमाम उल हक
NZ vs PAK: बीते दिनों शनि ने अपनी राशि बदली थी. लगता है उसका उल्टा प्रकोप पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर ख़ास तौर पर पड़ा गया है. ओवल में न्यूज़ीलैंड के साथ खेले जा रहे मैंच में गेंद डिलवरी के ठीक पहले कभी बिजली चली जाती है, तो कभी फिल्डिंग के दौरान गेंद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चोटिल कर रही है. शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को गंभीर चोट लगने से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया.
यह घटना बे ओवल मैदान पर उस समय हुई, जब पाकिस्तान 265 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था. पाकिस्तानी बैटर ख़ुद को मज़बूत सिचुएशन में लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. तीसरे ओवर में इमाम एक रन लेने की कोशिश कर रहे थे. तभी न्यूज़ीलैंड के एक फील्डर ने ज़ोरदार थ्रो फेंका और वह इमाम के हेल्मेट में जा लगा.
गेंद हेलमेट के ग्रिल में फंस गई, लेकिन उनके जबड़े पर जोरदार चोट पहुंचाई. गेंद लगते ही इमाम तुरंत जमीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे. मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम ने फौरन उनकी जांच की, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया कि इमाम के जबड़े पर गहरी चोट आई है और उनकी जगह उस्मान खान को कनकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. हालाँकि, चोट कितनी खरतनाक है, इसको लेकर कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि इमाम की ट्रीटमेंट चल रही है और टीम मैनेजमेंट लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ ऐसा क्या किया जो भड़के आकाश अंबानी, वीडिया वायरल
बॉल डिलवरी से ठीक पहले लाइट चली गई
ओवल में खेल के दौरान एक और ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, खेल के दौरान अचानक बिजली कटौती हो गई. वो भी ऐसे मौक़े पर जब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ गेंद खलेने के लिए स्टांस ले चुका था और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ने गेंद फेंकने के लिए जंग भी ले लिया. तभी स्टेडियम में बत्ती गुल हो गई. हालाँकि, इस दौरान बैटर या फिल्डर बाल-बाल घायल होने से बच गए. इमाम की चोट और बिजली कटौती ने पाकिस्तान के लिए इस मैच को और चुनौतीपूर्ण बना दिया. क्रिकेट के फ़ैन इन घटनाओं को लेकर अलग-अलग तरीक़े से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वनडे सीरीज में भी पस्त पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 265 रनों का टारगेट दिया था. जिससे जबाव में पाकिस्तान की टीम 221 रन ही बना सकी और 43 रनों से मैच गवा दिया. न्यूजीलांड ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया है. इससे पहले पाकिस्तान को टी20 सीरीजन में भी 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी.