NZ vs PAK: हारिश रऊफ ने कीवियों के अंदाज में उड़ते हुए पकड़ा शानदार कैच, चैपमैन शतक से चुके

मैच का सबसे चौंकाने वाला मोमेंट था हारिश रऊफ का डाइविंग कैच. रऊफ ने एलन को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा.
Haris Rauf

हरिश रऊफ

NZ vs PAK: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 204 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माईक चैपमैन ने शानदार 94 रन की पारी खेली. लेकिन शाहीन अफरिदी के गेंद पर आउट होकर शतक से चूक गए. इस मैच का सबसे चौंकाने वाला मोमेंट था हारिश रऊफ का डाइविंग कैच. रऊफ ने एलन को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा.

एलन इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पहले ओवर की 5वीं गेंद पर एलन ने शॉट खेले जो हारिश रऊफ की ओर गया. रऊफ ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार गेंद पकड़ा. उनकी डाइव कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की तरह ही लग रही थी. रऊफ को खुद ही यकीन नहीं हुआ कि गेंद कैसे उनके हाथ में फंस गई. उनके चेहरे के हाव-भाव से ऐसा लग रहा था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और RCB के पहले मैच पर छाए संकट के बादल, कोलकाता में भारी बारिश का पूर्वानुमान

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ

न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल (सी), काइल जैमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स

ज़रूर पढ़ें