NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम का सरेंडर, चौथे टी20 में 115 रन से हुई करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं. न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को 115 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. माउंट माउंगानुई ने खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन का टारगेट दिया. इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें: “प्लेन में पायलट नहीं तो बैठाते क्यों हो?”, घंटों विमान में फंसने पर Air India पर भड़के वार्नर
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओ’रूर्के
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद