NZ vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप में लॉकी फर्ग्युसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

NZ vs PNG: फर्ग्यूसन ने अपना पहला विकेट पीएनजी के कप्तान असल वाला के रूप में लिया था. वाला को फर्ग्यूसन ने डैरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चार्ल्स अमिनी को पवेलियन की राह दिखाई.
ICC T20 World Cup 2024

लॉकी फर्ग्यूसन ( न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी )

ICC T20 World Cup 2024 NZ vs PNG: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में उन्होंने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए. टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक भी नहीं रन देने वाले वह दूसरे गेंदबाज बने हैं. यह टी-20 इंटरनेशनल मैच का सबसे इकोनॉमिकल स्पेल है. टी-20 विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.

कनाडा के साद बिन जफर ने साल 2021 में पनामा के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में चार मेडन फेंके थे. उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. लॉकी फर्ग्युसन ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं. फर्ग्युसन ने अपने स्पेल में तीन विकेट चटकाए. टी-20 विश्व कप में अपने स्पेल में एक भी रन नहीं देने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं.

ये भी पढ़ें- T20 WC 2024: कप्तानी छोड़ने के सवाल पर झल्लाए पाक कप्तान बाबर आजम, बोले- मुझे ही ‘बलि का बकरा’ क्यों बनाया जा रहा?

T20 अंतराष्ट्रीय में सबसे किफायती 4 ओवर स्पेल:

2/0 (4) – साद बिन जफर (कनाडा) बनाम पनामा, कूलिज, 2021
3/0 (4) – लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) बनाम पीएनजी, तारूबा, 2024*

मेंस टी20 विश्व कप में सबसे किफायती 4 ओवर स्पेल:

3/0 – लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) बनाम पीएनजी, तारौबा, 2024*
3/4 – टिम साउथी (न्यूजीलैंड) बनाम यूजीए, तारौबा, 2024
2/4 – फ्रैंक न्सुबुगा (यूजीए) बनाम पीएनजी, गुयाना, 2024
4/7 – एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, न्यूयॉर्क, 2024
2/7 – ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) बनाम यूजीए, तारौबा, 2024

फर्ग्यूसन को कैसे मिली सफलता ?

फर्ग्यूसन ने अपना पहला विकेट पीएनजी के कप्तान असल वाला के रूप में लिया था. वाला को फर्ग्यूसन ने डैरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चार्ल्स अमिनी को पवेलियन की राह दिखाई. फर्ग्यूसन ने तीसरा विकेट चाड सोपर के रूप में लिया. सोपर को फर्ग्यूसन ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया. ये उनका चौथा ओवर था और इसमें भी उन्होंने एक भी रन नहीं दिया.

78 रनों पर सिमटी पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए पीएनजी की टीम इस मुकाबले में कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. पूरी टीम 19.4 ओवरों में 78 रनों पर ढेर हो गई. फर्ग्यूसन ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पीएनजी की कमर तोड़ दी. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए. ईश सोढ़ी ने दो विकेट हासिल किए. मिचेल सैंटनर को एक विकेट मिला.

ज़रूर पढ़ें