Asia Cup 2025: रेफरी के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो बिलबिलाया पाकिस्तान, यूएई से मैच पर सस्पेंस

Pakistan Boycott Asia Cup: पाकिस्तान और यूएई के बीच टूर्नामेंट का 10वां मैच खेला जाना था. लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच से वॉक आउट की धमकी दे दी है, जिसके बाद उसके एशिया कप से पत्ता कटने की नौबत आ गई है.
Pakistan boycott asia cup

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और यूएई के बीच 10वां मैच खेला जाना है, लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच से वॉकआउट कर दिया है. फिलहाल मैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान टीम जिस होटल में ठहरी है, उसके बाहर बस खड़ी है लेकिन खिलाड़ी बस में सवार होकर मैदान पर नहीं पहुंचे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने यह फैसला मैच रैफरी को हटाने की मांग पर सुनवाई ना होने पर लिया है. पाक के मैच न खेलने से सीधा फायदा मेजबान यूएई को हो सकता है और वह सुपर-4 में पहुंच सकता है. वहीं पाकिस्तान का रिटर्न टिकट कट सकता है.

क्या है विवाद?

भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया. भारतीय टीम ने मैच फिनिश करने के बाद मैदान पर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. इसके बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पीसीबी चीफ ने कहा कि अगर मैच रैफरी को हटाया नहीं जाता है तो पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा. लेकिन, आईसीसी ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए मैच रेफरी को हटाने की मांग खारिज कर दी थी. इस बीच खबर है कि अब पाकिस्तान ने आईसीसी से कहा है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगाया जाए. हालांकि, इस मामले में अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में बुमराह को मिल सकता है आराम, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!

पाक-यूएई मैच पर सस्पेंस

ग्रुप बी में भारत के साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई हैं. टीम इंडिया ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर पहले ही सुपर-4 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. ओमान अपने पहले दोनों मैच गंवाकर पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है. सुपर-4 में दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच आज मुकाबला खेला जाना है. लेकिन अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी और आईसीसी के बीच बातचीत जारी है और मैच एक घंटा देरी से शुरू हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें