PCB की हालत बद से बदतर, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर इतरा रहे थे, हो गया 900 करोड़ का नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहा है. एक तरफ जहां पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है, वहीं पीसीबी भी बुरी तरह से फाइनेंशियल संकट में फंस चुका है. इसका सबसे बड़ा झटका उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी से लगा है. PCB ने इस टूर्नामेंट से बड़े मुनाफे की उम्मीद की थी, लेकिन यह उसके लिए एक बहुत बड़े नुकसान का सौदा साबित हुआ.
टूर्नामेंट से उम्मीदें थीं, लेकिन झेलना पड़ा बड़ा घाटा
पाकिस्तान ने लगभग 869 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि इस टूर्नामेंट के आयोजन पर खर्च की थी. इसमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 560 करोड़ रुपये, जबकि अन्य तैयारियों पर 347 करोड़ रुपये खर्च किए गए. लेकिन टिकटों की बिक्री और मेजबानी शुल्क से PCB को मात्र 52 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे उसे करीब 739 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ.
पाकिस्तान की टीम भी फ्लॉप साबित हुई
पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी बड़े सपनों के साथ की थी, लेकिन उसकी अपनी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. ग्रुप स्टेज में खेले गए तीन में से दो मुकाबलों में हार के कारण टीम नॉकआउट चरण में भी जगह नहीं बना सकी. पाक्सितान को लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इससे PCB को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा.
PCB की हालत बद से बदतर
टूर्नामेंट से भारी नुकसान झेलने के बाद अब PCB की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उसे अपने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस में भारी कटौती करनी पड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीवी ने नेशनल टी20 कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस में 90% की कटौती कर दी गई है. रिजर्व खिलाड़ियों को उनकी पिछली सैलरी का सिर्फ 12.50% ही मिलेगा.
यह भी पढें: IPL 2025: केएल राहुल नहीं! दिल्ली कैपिटल्स ने इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज को बनाया अक्षर पटेल का डिप्टी