मसूद अजहर के परिवार को मैच फीस देगी पाकिस्तानी टीम? PAK कप्तान का सरेआम दिखा ‘आतंकी-प्रेम’!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बौखलाए दिखाई दिए.
Pakistani captain Salman Ali Agha

पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि वे अपनी मैच फीस भारतीय सेना को समर्पित करेंगे. वहीं हार से बिलबिलाए पाकिस्तानी कप्तान ने एक ऐसी बात कह दी, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का ‘आतंकी-प्रेम’ भी नजर आ गया है.

सलमान अली आगा ने कहा कि पूरी टीम अपनी मैच फीस उन नागरिकों और बच्चों को दान करेगी, जो हाल ही में भारत के हमलों में मारे गए हैं. कप्‍तान के बयान से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से आतंकवादियों के पक्ष में खड़ी है. दरअसल, बहावलपुर में भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए थे. इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के 10 से ज्यादा रिश्तेदार भी मारे गए थे. तो क्या अब पाकिस्तानी टीम मारे गए आतंकियों के परिवारों को मैच फीस देगी. सुनने में भले अजीब लगे लेकिन पाकिस्तान टीम का आतंकियों से प्रेम कोई नया नहीं है.

ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: जीत के बाद पाकिस्तानी नकवी के हाथों टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, स्टेज पर इंतजार करते रहे ACC चीफ

हार से बिलबिलाया पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बौखलाए दिखाई दिए. उन्‍होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हैंडशेक से इनकार करना और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी न लेना, सिर्फ पाकिस्तान का नहीं बल्कि क्रिकेट के खेल का भी अपमान है. आगा ने कहा कि क्रिकेटर रोल मॉडल होते हैं. अगर दूसरी टीमें भी इस तरह का व्यवहार करने लगें तो खेल की मर्यादा कहां बचेगी? बच्चे खिलाड़ियों को देखकर सीखते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में जो हुआ, वह बेहद निराशाजनक था.

आगा ने फिर रोया ‘नो-हैंडशेक’ का रोना

जब पूछा गया कि प्री-मैच प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पाकिस्‍तानी कप्‍तान क्यों नहीं आए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष ने राजनीतिक ट्वीट क्यों किया? उन्होंने सफाई देते हुए फिर से भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगा दिया. उन्‍होंने कहा कि इसे शुरू किसने किया? क्या हैंडशेक से इनकार करना सही था? क्या एसीसी अध्यक्ष नक़वी से ट्रॉफी न लेना, जो आधिकारिक प्रोटोकॉल का हिस्सा है, सही था? ये सवाल उस टीम से पूछिए जिसने इस परंपरा को तोड़ा है. बता दें कि भारतीय ने एक पाकिस्तानी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था और मोहसिन नकवी स्टेज पर खड़े बगले झांकते रह गए थे.

ज़रूर पढ़ें