WTC Points Table: पाकिस्तान की जीत से भारत की बढ़ी मुश्किलें, पॉइन्ट्स टेबल में हुआ नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइन्ट्स टेबल में बड़ा फेरबदला देखने को मिला है. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को लाहैर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 93 रन से बड़ी मात दी है. जिससे पॉइन्ट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-2 में एंट्री मार दी है. इसके बाद भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान ने लगाई बड़ी छलांग
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर टॉप-2 में एंट्री मार दी है. पाक टीम ने अब तक इस टेस्ट साइकल में एक ही टेस्ट खेला है, जिससे उनका पीसीटी 100 प्रतिशत का है. पाकिस्तान की इस छलांग के साथ भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत तीसरे स्थान पर था. लेकिन अब 4 चौथे स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है.
The #WTC27 standings after Pakistan’s comprehensive win over defending champions South Africa 📝
— ICC (@ICC) October 16, 2025
Read More ✍️ https://t.co/dJdTMettEh pic.twitter.com/ggpU7975j5
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या IPL से संन्यास लेंगे विराट कोहली? RCB के साथ साइन नहीं किया ‘कॉन्ट्रेक्ट’
क्या बाकी टीमों का हाल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप पॉइन्ट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है. कंगारू टीम ने अब तक खेले 3 मैचों में से तीनों में जीत दर्ज की है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत के विन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. इसके बाद तीसरे स्थान पर श्रीलंका है. भारतीय टीम के बाद इंग्लैंड पांचवे और बांग्लादेश 6वें स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का अब तक खाता नहीं खुला है.