Paris Olympics: 10 खिलाड़ियों के साथ भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराया, शूटआउट में 4-2 से दी मात, सेमी का कटाया टिकट

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए.
Olympics 2024

ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में नौवें दिन यानी रविवार (4 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. जहां भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए. बता दें के मुकाबले के निर्धारित 60 मिनट तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 की बराबरी पर रहीं. जिसके बाद शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ.

शूटआउट में पहला अटेम्प ब्रिटेन की ओर से लिया गया, जो सफल रहा. फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी. ब्रिटेन का दूसरा अटेम्प भी सफल रहा. फिर सुखजीत ने गोल करके भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी. ब्रिटेन के बाकी दो अटेम्प बेकार गए. वहीं भारत ने अगले दो अटेम्प निशाने पर लगाए.

ये भी पढ़ें- India In Olympics: करीबी मुकाबले में हारे निशांत देव, फैसले पर उठे सवाल, बॉक्सर विजेंदर बोले- ये कैसा स्कोरिंग सिस्टम

यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक

हॉकी में क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है. या फिर मैंने बचा लिया (गोल) तो मुझे 2 और मैच खेलने को मिलेंगे. मैं यह मैच जीतकर बेहद खुश हूं.’ बता दें कि भारत ने शूटआउट में 4-2 से मैच जीता है. यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है.

भारत को भी लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिला

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन गोल नहीं हो सका. खेल के चौथे मिनट में ही ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल नहीं हो सका. फिर कुछ सेकंड बाद ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन अमित रोहिदास ने शानदार ब्लॉक करके भारत को बचाया. ग्रेट ब्रिटेन को गोल करने के दो और मौके मिले, मगर भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार बचाव किए. फिर ब्रिटेन को इस क्वार्टर का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव कर इंग्लैंड की उम्मीदें तोड़ दीं. भारत को भी लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल नहीं कर पाए.

ज़रूर पढ़ें