PBKS vs RCB: क्वालिफायर-1 में आरसीबी और पंजाब में से कौन मारेगा बाजी? इस टीम का पलड़ा है भारी

चंड़ीगढ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली सीधे फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं, हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा.
PBKS vs RCB

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (फोटो-IPL)

PBKS vs RCB: आज चंड़ीगढ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली सीधे फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं, हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा. दोनों टीम ने लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन किया और 9-9 मैचों में जीत दर्ज की. क्वालिफायर-1 में दोनों टीम के रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है.

आईपीएल सस्पेंसन के बाद दोनों टीमों को नुकसान हुआ है. कई खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले ही वापस लौट गए. इसके चलते अब बेंच स्ट्रेंथ पर निर्भर होना पड़ा है. पंजाब के लिए आरसीबी के खिलाफ प्रभिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. वहीं, आरसीबी के लिए विराच कोहली और रजत पाटीदार मुख्य खिलाड़ी रहेंगे.

दोनों टीम का हेड टू हेट रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक अब तक 35 मैच खेले गए हैं, जिनमें से आरसीबी ने 17 और पंजाब ने 18 मैचों में जीत हासिल की है. इस सीजन खेले गए दो मैचों में दोनों टीम ने एक-एक जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या इस बार आरसीबी जीतेगी पहला आईपीएल खिताब? इन आंकड़ों से लग रहे आसार

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा

ज़रूर पढ़ें