‘सरपंच’ श्रेयस अय्यर ने तोड़ा मुंबई का गुरूर, छक्का जड़कर पंजाब को IPL के फाइनल में पहुंचाया, RCB से होगी खिताबी भिड़ंत
श्रेयस अय्यर
PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर 2 में मुंबई को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस हार के साथ मुंबई का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. 3 जून को खेले जाने वाले इस महामुकाबले में पंजाब की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी.
अहमदाबाद में बारिश के कारण यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ. पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसमें बेयरस्टो ने 38, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 44-44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इसके अलावा अंतिम ओवरों में एक बार फिर नमनधीर ने तेजी से रन बटोरे और 37 रनों कि विस्फोटक पारी खेली. पंजाब की तरफ़ से सबसे अधिक दो विकेट अजमतुल्लाह ने झटके.
मुंबई ने कभी भी 200+ रन बनाने के बाद हार का स्वाद नहीं चखा था और उनकी गेंदबाजी को देखते हुए पंजाब के लिए रन चेज आसान नहीं माना जा रहा था. हालांकि पंजाब के इरादे कल कुछ और ही थे.
इंग्लिश ने बुमराह के एक ओवर में 20 रन बटोरे
भले ही प्रभसिमरन के तौर पर टीम ने शुरू में ही अपना एक विकेट गंवा दिया लेकिन जॉस इंग्लिश ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को पॉवरप्ले में अच्छी स्थिति में ला दिया. बुमराह के पहले ही ओवर में इंग्लिश (38) ने 20 रन बटोरकर बता दिया कि आज पंजाब की टीम मुंबई का गुरूर तोड़ने उतरी है और पहली ट्रॉफी जीतने के अपने सपने को पूरा करने के लिए हर हाल में फाइनल में जगह बनाएगी.
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: बारिश के चलते क्वालिफायर-2 रद्द हो जाता है तो आरसीबी के साथ फाइनल कौन खेलेगा, जानें नियम
नेहाल-इंग्लिश के बाद अय्यर की दबंगई
इसके बाद नेहाल बढेरा (48) के साथ मिलकर कप्तान श्रेयस (87 नाबाद) ने अहमदाबाद में छक्कों की बरसात कर दी. टॉप्ली के एक ओवर में 3 लगातार छक्के जड़कर अय्यर ने मुंबई को अलर्ट कर दिया. अय्यर ने बुमराह के यॉर्कर को चार रनों के लिए भेजकर बता दिया कि उनको ‘सरपंच’ क्यों कहते हैं. मुंबई का हर वार अय्यर के सामने बेकार था. 12 बॉल में जब 23 रनों की ज़रूरत थी तब अश्विनी कुमार को आउट 4 गगनचुंबी छक्के जड़कर अय्यर ने पंजाब को पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया. अय्यर को इस आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. अब 3 जून को आरसीबी बनाम पंजाब की होने वाली जंग ने यह तय कर दिया है कि इस सीजन में एक नई टीम विजेता बनेगी.