PBKS vs CSK: पंजाब ने सीएसके को रोमांचक मुकाबले में 18 रन से दी मात, चेन्नई की चौथी हार, प्रियांश ने जड़ा शानदार शतक
पंजाब बनाम चेन्नई (फोटो-आईपीएल)
PBKS vs CSK: आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला गया. पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 18 रन से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या की शतकीय पारी के दम पर 220 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट गवाकर 201 रन ही बना सकी और लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार चौथा मैच गवा दिया. इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले प्रियांश आर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पंजाब की धमाकेदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में ही टीम के तीन विकेट गिर गए. लेकिन टीम के युवा ओपनर प्रियांश आर्या ने चेन्नई के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया. प्रियांश ने 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. इसके बाद शशांक सिंह (53) और जेनसन (34) ने टीम के स्कोर को 219 रन तक पहुंचा दिया. चेन्नई के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रवींद्र जडेजा और सबसे ज्यादा 2 विकेट अश्विन को मिले.
चेन्नई की बल्लेबाजी चेज में फिर फ्लॉप
220 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई ने शानदार शुरुआत की. रचिन और कॉनवे के बीच 61 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. कप्तान गायतवाड़ आज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. कॉनवे ने 49 गेंदों में 69 रन की धीमी पारी खेली. इसके बाद अंत में कॉनवे को रिटायर्ड आउट कर दिया गया. धोनी (27) और दुबे (42) ने तेज पारी खेली. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
Back to winning ways this season ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
First home win this season ✅@PunjabKingsIPL compile a comprehensive 1⃣8⃣-run victory over #CSK ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/HzhV1VtSRq #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/HtcXw4UYAK
यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: चेन्नई के ख़िलाफ प्रियांश आर्य का तूफानी शतक, 39 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, प्रियांश आर्य