PBKS vs RR: नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने पंजाब की नींद उड़ाई, पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर दिया जोर का झटका
जोफ्रा आर्चर (फोटो-IPL)
PBKS vs RR LIVE: आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने पंजाब को 206 रनों का टारगेट दिया. बड़े टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने पंजाब के दो बल्लेबाजों के पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसमें खास बात यह रही कि कुछ देर पहले ही आर्चर चैन की नींद सो रहे थे. फिर उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर पंजाब की नींद उड़ा दी.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवरों में जोफ्रा आर्चर चैन की नींद ले रहे थे. जब कैमरमैन ने राजस्थान के ड्रेसिंग रूम की ओर किया तो आर्चर को सोते हुए देखा गया. इसके बाद वे झब गेंदबाजी करने आए तो पहली गेंद पर पंजाब के युवा ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या को क्लीन बोल्ड कर दिया. आर्या के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे. अय्यर ने इस ओवर में 2 चौके जड़ दिए. आखिरी गेंद पर आर्चर ने अय्यर को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. अय्यर जगह बना के बड़ा शोट लगाना चाहते थे. लेकिन आर्चर की तेज गेंद उनके विकेट उड़ा गई.
Archer on 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
Jofra Archer's double timber-strike gives #RR a dream start 💥
Updates ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @JofraArcher | @rajasthanroyals pic.twitter.com/CfLjvlCC6L
यह भी पढ़ें: CSK vs DC: दिल्ली ने 15 साल बाद भेदा चेपॉक का किला, चेन्नई को 25 रनों से दी मात
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, प्रियांश आर्य
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा