PBKS vs RR: पंजाब के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों चमके, 50 रनों से जीता मैच

दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पंजाब ने 12 और राजस्थान ने 16 में जीत दर्ज की है.
Rajasthan Royals

जायसवाल और सैमसन (फोटो-IPL)

PBKS vs RR: आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मैच खेला गया. राजस्थान ने पंजाब को उसके ही घर में एकतरफा मुकाबले में 50 रनों से हरा दिया. यह पंजाब की इस सीजन की पहली हार है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने पंजाब को 206 रनों का टारगेट दिया. जिसके पीछा करते हुए पंजाब की टीम 9 विकेट गवाकर 155 रन ही बना सकी.

राजस्थान की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की. संजू सैमसन (38) और यशस्वी जायसवाल (67) ने 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. इसके बाद रियान पराग (43), हेटमायर (20) और ध्रुव जुरेल (13) ने पारी को तूफानी अंदाज में खत्म किया. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन 2 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाजी रहे.

पंजाब की बल्लेबाजी फ्लॉप

बड़े रनचेज में पंजाब की शुरुआत खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में आर्या और अय्यर को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. पंजाब के लिए नेहाल बडेरा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. राजस्थान की गेंदबाजी भी बल्लेबाजी की तरह दमदार रही. आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. संदीप-तीक्षणा के भी 2-2 विकेट मिले.

यह भी पढ़ें: CSK vs DC: दिल्ली ने 15 साल बाद भेदा चेपॉक का किला, चेन्नई को 25 रनों से दी मात

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, प्रियांश आर्य.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें