PSL छोड़ IPL खेलने आया ये अफ्रीकी खिलाड़ी, भड़के PCB ने भेजा लीगल नोटिस
कोर्बिन बॉश
PCB: साउथ आफ्रीका के ऑल-राउंडर कोर्बिन बॉश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कानूनी नोटिस भेज दिया है. इसके पीछे की वजह बॉश की पीएसल की जगह आईपीएल को दी गई प्राथमिकता को बताया जा रहा है. दरहसल, ये साउथ आफ्रीकी ऑल-राउंडर पीएसएल छोड़ आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए. इसी के चलते पीसीबी ने कानुनी नोटिस भेजकर बॉश से जवाब मांगा है.
कोर्बिन बॉश को पीएसएल 2025 सीजन के लिए टीम पेशावर जालिमी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था. पीएसल का 2025 सीजन 11 अप्रैल से 18 मई के बीच खेला जाना है. लेकिन बॉश ने आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह लेली. इस बात पर पीसीबी भड़क गई. पीसीबी बीच में पीएसएल छोड़ने वाले खिलाड़ियों पर बैन लगाने पर भी विचार कर रहा है.
पीसीबी ने कहा, “बॉश को कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से दिया गया था, और खिलाड़ी से उनकी पेशेवर और संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से हटने के उनके कदम को उचित ठहराने के लिए कहा गया है. पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के परिणामों को भी रेखांकित किया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनके जवाब की अपेक्षा की है. पीसीबी इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा.”
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बिहार के इजहार को धोनी की CSK ने चुना नेट बॉलर, परिवार में खुशी की लहर, मंत्री भी दे रहे बधाई