जिस हाशिम अमला के नाम पर Mohmmad Shami पर निशाना साध रहे थे कट्टरपंथी, उसी ने ‘रोजा’ वाले दावे की निकाल दी हवा

मोहम्मद शमी और हाशिम आमला
Mohmmad Shami: भारतीय तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी के रमजान में रोजा न रखने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता जा रहा है. शमी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरहसल, शमी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में रोजा नहीं रखा था. शमी के उस मैच में शानदार प्रदर्शन से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. रोजा न रखने को लेकर देश के कई मौलानाओं ने शमी पर सवाल उठाए, जबकि कइयों ने क्रिकेटर का समर्थन भी किया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में शमी जब अपने आप को हाइड्रेट कर रहे थे. तो वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद क्रिकेटर को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लोग शमी को ट्रोल करने के लिए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम आमला का उद्हारण देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि एक ओर आमला हैं जिसने रोजा रखते हुए तिहरा शतक जड़ा. वहीं, दूसरी ओर शमी हैं जिन्हें एक ओवर गेंदबाजी के बाद पानी पीने की जरूरत पड़ गई.
आमला ने नहीं रखा था रोजा
सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिन आमला की जिस पारी की बात हो रही है. वो आमला ने 2012 में साउथ आफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान खेली गई थी. इस पारी में आमला ने 311 रन की पारी खेली थी. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उस दिन आमला ने रोजा रखा था.
लेकिन यह सच नहीं है. शमी को टारगेट करने के लिए ये फेक न्यूज फैलाई जो रही है. उसी दौरान आमला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस पारी के दौरान रोजा नहीं रखा नहीं था. उन्होंने कहा, “चूंकि मैं घर से दूर यात्रा कर रहा हूं, इसलिए मुझे उपवास करने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए मैं उपवास नहीं कर रहा हूं. लेकिन घर पहुंचने पर मैं उपवास पूरा करूंगा.”
यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित-कोहली दिखाएंगे दम? रिकॉर्ड देखकर हो जाएगी टेंशन!