क्रिकेटर पीयूष चावला ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हैं हिस्सा

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के चावला ने भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई.
Piyush Chawla

पीयूष चावला

Piyush Chawla: भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के चावला का क्रिकेट करियर छोटा मगर दमदार रहा. उन्होंने भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, “खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेते हुए, इस खूबसूरत यात्रा के दौरान आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

पीयूष चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर अपने संनयास की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस यात्रा का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा है. ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी. आईपीएल की उन टीम को दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया – पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस.”

कैसा रहा चावला का करियर?

पीयूष चावला ने अपने शानदार करियर में दो वर्ल्ड कप और एक आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया. 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2014 जीतने वाली कोलकाता टीम में उन्होंने अहम योगदान दिए. 2014 आईपीएल फाइनल में तो उन्होंने बल्ले से मैच फिनिश कर केकेआर को अपना दूसरा खिताब जितवाया था. इसके अलावा एक गेंदबाज के रूप में भी करियर शानदार रहा.

यह भी पढ़ें: ‘भीड़ पर काबू नहीं कर सकते तो ऐसे जश्न की जरूरत नहीं’, बेंगलूरु हादसे पर बोले गंभीर, बुमराह के खेलने को लेकर कही ये बात

पीयूष चावला मे भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले. जिनमें उन्होंने कुल 43 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए. चावला ने साल 2012 के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. इसके अलावा वे आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के लिए खेलते नजर आए. उन्होंने 192 आईपीएल मैचों में 7 इकॉनमी से 192 विकेट झटके.

ज़रूर पढ़ें