IPL 2025: आईपीएल में अंपायरिंग करेगा ये खिलाड़ी, कभी विराट कोहली की कप्तानी में खेला था क्रिकेट

तन्मय श्रीवास्तव कभी विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 टीम में खेले थे. इसके बाद वे आईपीएल की हिस्सा भी रहे हैं. अब वे आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. लेकिन वे ऑनफील्ड अंपायरिंग नहीं करेंगे.
Virat Kohli and Tanmay Shrivastav

तन्मय श्रीवास्तव

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजम के शुरु होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आईपीएल के आगाज से पहले एक अनोखा अपडेट सामने आया है. पूर्व क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव इस बार आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. ये बात इसलिए खास है क्योंकि कभी तन्मय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ खेला करते थे.

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि एक सच्चा खिलाड़ी, कभी मैदान नहीं छोड़ता. लेकिन खेल ही बदल देता है. बता दें कि तन्मय श्रीवास्तव कभी विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 टीम में खेले थे. इसके बाद वे आईपीएल की हिस्सा भी रहे हैं. अब वे आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. लेकिन वे ऑनफील्ड अंपायरिंग नहीं करेंगे.

कैसा रहा करियर?

तन्मय श्रीवास्तव ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेला था. तब ये टीम किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी जाती था. तन्मय ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 90 मैच खेले हैं, जिनमें 10 शतक और 27 आर्धशतकों के साथ 4918 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में 1728 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: साइफर्ट ने शाहीन अफरीदी को धोया, एक ही ओवर में जड़े 4 छक्के, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ये कैसा प्रीमियम फास्ट बॉलर?

ज़रूर पढ़ें