“अशांति के समय श्रीलंका के साथ खड़ा रहा भारत…’, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर जयसूर्या ने कही बड़ी बात

पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीन के श्रीलंका दौरे पर पड़ोसी देश की वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात पर कहा कि श्रीलंका का 1996 वर्ल्ड कप जीत ने दुनिया भर में खेल प्रेमियों को प्रेरित किया था.
PM Modi

पीएम मोदी ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ियों से की मुलाकात

PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीन के श्रीलंका दौरे पर पड़ोसी देश की वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात पर कहा कि श्रीलंका का 1996 वर्ल्ड कप जीत ने दुनिया भर में खेल प्रेमियों को प्रेरित किया था. पीएम ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में वर्ल्ड कप विनिंग टीम में शामिल कुमार धर्मसेना, अरविंद डिसिल्वा, सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, उपुल चंदना और मार्वन अटापट्टू से मुलाकात की.

‘पीएम से बातचीत शानदार अनुभव था’

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सरनाथ जयसूर्या ने पीएम से बातचीत को एक शानदार अनुभव बताया. जयसूर्या ने पीएम मोदी का संकट और अशांति के समय श्रीलंका का साथ देने के लिए धन्यवाद किया. चामिंडा वास ने कहा कि पीएम मोदी को क्रिकेट की अच्छी समझ है. टीम ने पीएम को मुलाकात पर एक स्मृति चिन्ह भेंट भी किया.

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने श्रीलंका की 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस साल विश्व कप जीता था। इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था!”

श्रीलंका ने दर्ज की थी शानदार जीत

लाहौर में खेले गए 1996 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में अर्जुन रानातुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसे श्रीलंका ने 22 बॉल रहते ही चेज कर दिया. श्रीलंका के लिए डि सिलवा ने नाबाद 107 रन की पारी खेली. इनके साथ अशंका गुरुसिन्हा (65) और अर्जुन रानातुंगा (47) की पारियों ने श्रीलंका को पहला और इकलौता वर्ल्ड कप जिता दिया.

यह भी पढ़ें: “बात तमिल की और खत अंग्रेजी में…”, भाषा विवाद के बीच PM Modi ने स्‍टालिन पर कसा तंज

ज़रूर पढ़ें