“उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है”, युवा बल्लेबाज वैभव सुर्यवंशी से PM Modi ने की मुलाकात

पीएम मोदी फिलहार बिहार के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आईपीएल में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से लोहा मनवाने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सुर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की है.
PM Modi with Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी के साथ पीएम मोदी

PM Modi: पीएम मोदी फिलहार बिहार के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आईपीएल में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से लोहा मनवाने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सुर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की है. इस मुलाकात की जानकारी पीएम ने अपने एक्स पर पोस्ट कर दी. उन्होंने लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ.”

आईपीएल में चमके ‘वैभव’

14 साल के वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 1.1 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. उनके नाम 13 साल की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. इससे पहले वैभव ने 12 साल की उम्र में ही बिहार रणजी टीम के डेब्यू भी कर दिया था. जब आईपीएल में उनको मौका मिला तो उन्होंने निराश नहीं किया.

यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: आरसीबी ने एकतरफा मैच में पंजाब को 8 विकेट से दी मात, 9 साल बाद फाइनल में बनाई जगह

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए, जिससे वैभव की किस्मत खुल गई. 19 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ वैभव ने आईपीएल डेब्यू किया और पहले मैच में 34 रन की पारी खेली. इसके बाद गुजरात के खिलाफ मैच में दुनिया ने वैभव के कौशल को देखा. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. पूरे सीजन में वैभव ने कुल 7 मैच खेले, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 252 रन बनाए.

ज़रूर पढ़ें