PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात, बातचीत में ऑनलाइन जुड़े नीरज चोपड़ा, VIDEO

ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में खेले जाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे इस बार टोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
Paris Olympics 2024

PM मोदी ने ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जाने लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की है. उन्होंने विश्वास जताया कि एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे. बता दें कि ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में खेले जाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे इस बार टोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

‘मुझे पूरा विश्वास है कि…’

पीएम मोदी ने ख‍िलाड़‍ियों से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले हमारे दल से बातचीत की. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे. उनकी जर्नी और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है.”

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान खिलाड़ियों के अनुभव भी जाने. वहीं, पीवी स‍िंंधु, प्र‍ियंका गोस्वामी और नीरज चोपड़ा जैसे धाकड़ ख‍िलाड़ी ऑनलाइन जुडे़.

ये भी पढ़ेंः ‘…रोहित को गले लगाना याद रहेगा’, Virat Kohli ने फैंस के साथ शेयर किया सबसे इमोशनल मोमेंट

चोपड़ा-स‍िंंधु ने कही ये बात

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि हम अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, “हमारे पास ओलंपिक के लिए अभी एक महीना है और ट्रेनिंग हमारी बहुत अच्छी चल रही है. कोशिश कर रहे हैं कि हम अपने आपको पूरा फिटकर के जाए और हम अपना 100 प्रतिशत दें.” वहीं, पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में चोपड़ा से कहा, “मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चुरमा खाना है, इस बार लेकर आना.” देखें वीडियो

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने कहा, “मैं तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मैंने 2016 में रजत पदक जीता और 2020 में मैंने कांस्य पदक जीता, तो मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार मैं पदक का रंग बदल सकूं और इस साल एक और पदक लेकर आऊं.”

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जीते थे सात पदक

मालूम हो कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते, जो किसी भी ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वाधिक पदक हैं. इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है.

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट

एथलीट खेल
भौनीश मेंदीरत्ता शूटिंग
रुद्रांक्ष पाटिल शूटिंग
स्वप्निल कुसाले शूटिंग
अखिल श्योराण शूटिंग
मेहुली घोष शूटिंग
सिफ्ट कौर सामरा शूटिंग
राजेश्वरी कुमारी शूटिंग
अक्षदीप सिंह एथलेटिक्स
प्रियंका गोस्वामी एथलेटिक्स
विकास सिंह एथलेटिक्स
परमजीत बिष्ट एथलेटिक्स
मुरली श्रीशंकर एथलेटिक्स
अविनाश साबले एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स
पारुल चौधरी एथलेटिक्स
अंतिम पंघाल कुश्ती
निकहत जरीन बॉक्सिंग
प्रीति पवार बॉक्सिंग
लवलीना बोरगोहेन बॉक्सिंग
किशोर जेना एथलेटिक्स
भारतीय टीम हॉकी
सरबजोत सिंह शूटिंग
अर्जुन बाबुता शूटिंग
तिलोत्तमा सेन शूटिंग
मनु भाकर शूटिंग
अनीश भानवाला शूटिंग
श्रीयंका सदांगी शूटिंग
धीरज बोम्मदेवरा तीरंदाजी
वरुण तोमर शूटिंग
ईशा सिंह शूटिंग
रिदम सांगवान शूटिंग
विजयवीर सिद्धू शूटिंग
रायजा ढिल्लों शूटिंग
अनंतजीत सिंह नरुका शूटिंग
विष्णु सरवनन सेलिंग
अनुश अग्रवाल इक्वेस्ट्रियन
भारतीय पुरुष टीम टेबल टेनिस
भारतीय महिला टीम टेबल टेनिस
राम बाबू एथलेटिक्स
पलक गुलिया शूटिंग
विनेश फोगाट कुश्ती
अंशु मलिक कुश्ती
रीतिका कुश्ती
बलराज पंवार रोइंग
प्रियंका गोस्वामी/सूरज पंवार एथलेटिक्स
नेत्रा कुमानन सेलिंग
माहेश्वरी चौहान शूटिंग
पीवी सिंधु बैडमिंटन
एचएस प्रणॉय बैडमिंटन
लक्ष्य सेन बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बैडमिंटन
अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रास्टो बैडमिंटन
मुहम्मद अनस याहिया/मुहम्मद अजमल/अरोकिया राजीव/अमोज जैकब एथलेटिक्स
रूपल/ज्योतिका श्री दांडी/एमआर पूवम्मा/सुभा वेंकटेशन एथलेटिक्स
निशा दहिया कुश्ती
अमन सहरावत कुश्ती
निशांत देव बॉक्सिंग
अमित पंघल बॉक्सिंग
जैस्मीन लेम्बोरिया बॉक्सिंग
रोहन बोपन्ना/ एन श्रीराम बालाजी टेनिस
भजन कौर आर्चरी
शुभंकर शर्मा गोल्फ
गगन भुल्लर गोल्फ
मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग
तूलिका मान जूडो
अदिति अशोक गोल्फ
दीक्षा डागर गोल्फ
तरूणदीप राय तीरंदाजी
प्रवीण जाधव तीरंदाजी
दीपिका कुमारी तीरंदाजी
अंकिता भकत तीरंदाजी
श्रीहरि नटराज स्वीमिंग
धीनिधि देसिंघु स्वीमिंग
सुमित नागल टेनिस
किरण पहल एथलेटिक्स
ज्योति याराजी एथलेटिक्स
आभा खटुआ एथलेटिक्स
सर्वेश कुशारे एथलेटिक्स
अन्नू रानी एथलेटिक्स
तजिंदरपाल सिंह तूर एथलेटिक्स
अब्दुल्ला अबूबकर एथलेटिक्स
प्रवील चित्रवेल एथलेटिक्स

 

ज़रूर पढ़ें