1998 में Ricky Ponting ने बीच मैदान हरभजन सिंह को मारा था कंधा, अब कोहली को दे रहे नसीहत

रिकी पोंटिंग को विराट कोहली को नसीहत देते वक्त अतीत की उन घटनाओं को जरा याद कर लेना चाहिए जिनसे क्रिकेट जैसा खेल कई बार शर्मसार हुआ है.
ricky ponting

रिकी पोंटिंग और हरभजन सिंह

IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास (Sam Konstas) के बीच कंधे की टक्कर की घटना की खूब चर्चा रही. इस घटना के बाद विराट कोहली को मैच फीस का 20% जुर्माने के तौर पर भरना होगा. मैच रेफरी के सामने कोहली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और इस तरह वह बड़ी सजा से बच गए.

पहले सत्र में कोंस्टास की विराट कोहली से झड़प 10वें ओवर के बाद हुई, जब विराट के हाथ में गेंद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया. इसके बाद कोहली की कोंस्टास से कुछ बहस हुई. कोंस्टास के ओपनिंग जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए. लेकिन, कोहली-कोंस्टास के कंधे की टक्कर को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भड़क गए.

कोहली पर भड़के पोंटिंग

पोटिंग ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, “विराट ने एक पूरी पिच का फासला तय किया और कोंस्टास से टकराव को भड़काया. इसको लेकर मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. मुझे लगता है कि अंपायर और मैच रेफरी इस पर नजर रखेंगे.” रिकी पोंटिंग साफ तौर पर विराट कोहली को इस टकराव के लिए जिम्मेदार मान रहे थे. कई माइकल वॉन समेत कई खिलाड़ियों ने भी इस घटनाक्रम की आलोचना की है.

सोशल मीडिया पर भी इस घटना के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. साथ ही रिकी पोंटिंग को भी यूजर्स आड़े हाथों ले रहे हैं कि कम से उन्हें विराट को नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है. इस घटना के बाद 1998 के मैच के दौरान पोंटिंग और हरभजन के बीच झड़प का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें पोंटिंग आउट होने के बाद हरभजन पर बुरी तरह से भड़क गए थे और उनको कंधा दे मारा था.

आउट होने के बाद भज्जी पर भड़क गए थे पोंटिंग

दरअसल, यह मैच 22 अप्रैल 1998 को शारजाह में खेला गया था. कोका कोला कप के छठे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़त हो रही थी. ऑस्ट्रलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. पोंटिंग नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी और मार्क वॉ के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. तब युवा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पोंटिंग को नयन मोंगिया के हाथों स्टंप आउट करा दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बीच मैदान पर कोंस्टास से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, लगा 20% का जुर्माना

पोंटिंग आउट होने के बाद बुरी तरह बौखला गए थे. वह हरभजन की तरफ चिल्लाते हुए बढ़े और कुछ कहते हुए कंधा मारा. इसके बाद हरभजन भी पलटकर उनकी तरफ देखने लगे थे. इतने में हरभजन के आसपास कई खिलाड़ी पहुंच गए थे और विकेट झटकने की खुशी मनाने लगे थे. हरभजन तब युवा थे और उम्र 17-18 साल ही थी.

हरभजन ने पूरे करियर में पोंटिंग को परेशान किया

हरभजन सिंह ने अपनी गेंदबाजी से रिकी पोंटिंग को पूरे करियर में बहुत परेशान किया और यही वजह थी पोंटिंग भज्जी से अक्सर भिड़ जाया करते थे. ये वही रिकी पोंटिंग थे जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘स्लेजिंग’ के जरिए दूसरी टीमों को परेशान करते थे. हालांकि, पहले की तुलना में ऐसी घटनाएं कम हो रही हैं. लेकिन रिकी पोंटिंग को विराट कोहली को नसीहत देते वक्त अतीत की उन घटनाओं को जरा याद कर लेना चाहिए जिनसे क्रिकेट जैसा खेल कई बार शर्मसार हुआ है.

ज़रूर पढ़ें