Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सेमीफाइनल से पहले बाहर हुई ये अहम खिलाड़ी

Women's World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम की ओपनर प्रतिका रावल चोट के चलते बाहर हो गई हैं.
Women's World Cup 2025

टीम इंडिया

Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम की ओपनर प्रतिका रावल चोट के चलते बाहर हो गई हैं. रावल को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के दौरान टखने में चोट लग गई थी. जिसके बाद वे टीम के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हुईं चोटिल

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कल 26 अक्टूबर को मुंबई में अपना आखिरी लीग मैच खेला. यह मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. इसी मैच के दौरान प्रतिका रावल को चोट लग गई. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रावल बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रही थी. जब गेंद उनकी ओर आई और उसे पकड़ने के लिए उन्होंने दौड़ लगा दी. रावल गेंद नहीं पकड़ सकीं और मैदान पर गिर गई. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

ऐसा रहा प्रतिका प्रदर्शन

प्रतिका रावल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. रावल लागातार शानदार प्रदर्शन कर रही थी. उन्होंने इस वर्ल्ड में अब तक खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 51 के औसत से 308 रन बनाए हैं. जिसमें एक-एक शतक और अर्धशतक भी शामिल हैं. वे अब तक वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. अब देखना होगा की सेमीफाइनल में उनकी जगह टीम इंडिया किसे मौका देगी.

यह भी पढ़ें: “सेलेक्शन उम्र नहीं इंटेट के आधार पर होना चाहिए”, टेस्ट टीम से बाहर होने पर अजिंक्य रहाणे का छलका दर्द

ज़रूर पढ़ें