घरेलू क्रिकेट में Prithvi Shaw ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई छोड़ इस टीम में हुए शामिल

युवा खिलाड़ी प्रथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सीजन से पहले अपनी टीम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अब वे 2025 सीजन में महाराष्ट्र से खेलते नजर आएंगे.
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw: युवा खिलाड़ी प्रथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सीजन से पहले अपनी टीम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अब वे 2025 सीजन में महाराष्ट्र से खेलते नजर आएंगे. बता दें कि उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मुंबई के लिए खेलते हुए की थी. लेकिन पिछले एक साल से वे फिटनेस के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. अब उन्होंने अपनी टीम बदलने का फैसला किया है. नई टीम के साथ शॉ की नजरें फॉर्म में वापसी करने पर होंगी.

महाराष्ट्र क्रिकेट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पृथ्वी शॉ का टीम में स्वागत किया. उन्होंने लिखा, “हमें भारत के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. उनका अनुभव और ऊर्जा उत्कृष्टता के लिए हमारे दृष्टिकोण में एक मूल्यवान योगदान होगा.”

एक साथ नजर आएंगे गायकवाड़ और शॉ

पृथ्वी शॉ अब महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ खेलते नजर आएंगे. गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और एक दमदार बल्लेबाज हैं. साथ ही वे महाराष्ट्र की कप्तानी भी करते नजर आते हैं. इसके अलावा टीम में अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday MS Dhoni: ‘कैप्टन कूल’ के नाम दर्ज है वो रिकार्ड, जिसे छूना नहीं है आसान!

‘मैंने कई गलतियां की’

हाल ही में एक मीडिय चैनल को दिए इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने कहा, “पिछले दो सालों में मैंने बहुत सारी गलतियाँ कीं. मेरे दोस्तों ने मेरा ध्यान भटका दिया और मैं अपने खेल पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित नहीं कर पाया.” टीम से बाहर होने के बाद शॉ ने अपने दर्द को भी बयां किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक मुश्किल दौर था, और उन्हें अपनी गलतियों का एहसास है. उन्होंने यह भी बताया कि वह अब कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम में वापसी के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

ज़रूर पढ़ें