D Gukesh पर हुई पैसों की बारिश, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने पर इतनी मिली प्राइज मनी
D Gukesh: चीन के डिंग लिरेन को हराकर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. यह जीत केवल एक खिताब ही नहीं, बल्कि भारतीय शतरंज के लिए एक नई दिशा भी है.
11.45 करोड़ रुपये की मिली प्राइज मनी
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप दुनिया की सबसे अधिक प्राइज मनी वाली चैंपियनशिप्स में से एक है. इस बार फाइनल में पहुंचने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 21 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण किया गया. डी गुकेश को खिताब जीतने पर कुल 11.45 करोड़ रुपये मिले. चीन के डिंग लिरेन, जो फाइनल में हार गए, उन्हें भी 9.75 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली.
शतरंज की इंटरनेशनल संस्था फिडे (FIDE) के नियमों के अनुसार, फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को अपने सफर के दौरान जितने भी मैच जीते जाते हैं, उनकी प्राइज मनी भी दी जाती है. डी गुकेश को जो 11.45 करोड़ रुपये मिले हैं, उसमें फाइनल मुकाबले में तीन जीत के लिए मिली कुल 5.07 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Paddy Upton? जिन्होंने धोनी से लेकर गुकेश तक को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय
गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. गुकेश से पहले दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने पांच बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है. आनंद ने आखिरी बार 2012 में ये खिताब जीता था. अब 12 साल बाद कोई भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बना है.
18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. गुकेश से पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव के नाम था. कास्पारोव 1985 में 22 साल की उम्र में अनातोली कार्पोव को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने थे.