भारतीय कुश्ती के लिए ऐतिहासिक ऐलान, IPL की तर्ज पर प्रो रेसलिंग लीग की वापसी!

WFI अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि PWL 2026 देश के युवा पहलवानों को ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का सबसे बड़ा मंच बनेगा.
Pro Wrestling League will return.

प्रो रेसलिंग लीग की वापसी होगी.

Pro wrestling league: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने बड़ा ऐलान किया है. 2026 में प्रो रेसलिंग लीग (PWL) की वापसी होने जा रही है. यह लीग अब IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के सफल मॉडल पर आधारित होगी, जिसका लक्ष्य कुश्ती को पेशेवर (प्रोफेशनल) स्तर पर ले जाना है. WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने इस पहल का उद्घाटन किया है.

पहलवानों को मिलेगा ग्लोबल मंच

खेलों की दुनिया से बड़ी है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) की वापसी का बड़ा ऐलान किया है. IPL की तर्ज पर 2026 में प्रो रेसलिंग लीग लौटेगी. अब पहलवानों को ग्लोबल मंच मिलेगा. यह लीग अब IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के सफल मॉडल पर आधारित होगी. जिसका लक्ष्य कुश्ती को पेशेवर (प्रोफेशनल) स्तर पर ले जाना है.

रूस और कजाकिस्तान जैसे देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे

2026 में प्रो रेसलिंग लीग (PWL) की वापसी होगी. WFI अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि PWL 2026 देश के युवा पहलवानों को ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का सबसे बड़ा मंच बनेगा. महिलाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा. लीग ‘मातृ शक्ति’ यानी महिला पहलवानों को बढ़ावा देगी और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी. लीग में भारतीय पहलवान रूस और कजाकिस्तान जैसे देशों के अंतर्राष्ट्रीय सितारों के साथ मुकाबला करेंगे. यह लीग फ्रेंचाइजी आधारित होगी. जिससे पहलवानों को बेहतर अनुबंध और वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. आने वाले महीनों में लीग के शेड्यूल और टीम की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: होबार्ट में भारत का रिकॉर्ड रन चेज, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सुंदर की विस्फोटक बल्लेबाजी


ज़रूर पढ़ें